नोएडा में तेज रफ्तार वाहन ने एक युवती को कुचला

नोएडा में तेज रफ्तार वाहन ने एक युवती को कुचला

नोएडा में तेज रफ्तार वाहन ने एक युवती को कुचला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 23, 2020 8:15 am IST

नोएडा, 23 सितम्बर (भाषा) नोएडा में फेस-2 थाना क्षेत्र के ‘हौजरी कॉम्पलेक्स’ के पास मंगलवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने एक युवती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फेस-2 की थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि कुमारी आरजु (20) ‘हौजरी कॉम्पलेक्स’ स्थित एक एक्सपोर्ट कम्पनी से काम करके घर लौट रही थी, तभी पुरानी कचहरी के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

चौहान ने बताया कि युवती की मौत की सूचना पाकर उसके साथ काम करने वाले कई मजदूर शवग्रह पहुंचे। मजदूर इस मामले में मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

भाषा सं

पवनेश निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में