Aadhaar Card Service Update / Image Credit: IBC24 File
रायपुर। Aadhaar Card Service Update : आधार कार्ड आज के टाइम में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसका इस्तेमाला हर एक कार्य में किया जाता है। आजकल हर एक काम के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी हो गया है। वहीं इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया गया कि, अब आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी काम च्वाइस सेंटर में नहीं होगा। यह काम सिर्फ सरकारी लोक सेवा केंद्रों में ही होगा।
दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के तहत अब किसी भी च्वाइस सेंटर में आधार कार्ड से जुड़ी कोई सेवा नहीं मिलेगी। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के नए नियमों के तहत 15 जुलाई से किसी भी च्वाइस सेंटर पर न तो नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे और न ही उसमें किसी तरह का संशोधन किया जाएगा।
बता दें कि, रायपुर शहर में 44 से अधिक च्वाइस सेंटर हैं, जहां लोग अपनी सुविधा अनुसार जाकर काम करवाते हैं। वहीं आधार सेवाएं प्राप्त करते हैं। लेकिन अब ये सेवाएं बंद होने से केवल कलेक्टोरेट, नगर निगम मुख्यालय और 6 जोन कार्यालयों सहित कुल 9 सरकारी केंद्रों में ही आधार कार्ड बनेगा। इसके अलावा रायपुर के श्याम प्लाजा पंडरी में भी एक निजी कंपनी भी आधार कार्ड की सेवा देती है लेकिन उसके लिए वे चार्ज करती है।
Aadhaar Card Service Update : ऐसे में अलग-अलग इलाकों में रहने वालों को आधार बनवाने के लिए दूर जाना पड़ेगा। सेंटर कम होने पर भीड़ भी बढ़ेगी, ऐसी दशा में लोगों को इंतजार भी करना पड़ेगा। नई व्यवस्था के लागू होने के बाद लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए भटकना पड़ेगा। एक बार में काम नहीं होने पर उन्हें घर से दूर लोक सेवा केंद्रों में जाना होगा।