आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने गोवा दौरा रद्द किया
आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने गोवा दौरा रद्द किया
पणजी, नौ मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अपना गोवा दौरा रद्द कर दिया है। पार्टी नेता अमित पालेकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष पालेकर ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल ने बताया है कि वह राज्य का दौरा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वह पंजाब में उच्च स्तरीय बैठकों में व्यस्त रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, पंजाब में आप की सरकार है और राज्य के कई जिले पाकिस्तान की सीमा से लगते हैं। इन इलाकों में गोलाबारी की घटनाएं सामने आई हैं।’’
केजरीवाल शुक्रवार को गोवा पहुंचने वाले थे और शिरगाओ स्थित श्री लाइराई मंदिर जाने वाले थे। पिछले सप्ताह भगदड़ में यहां छह लोगों की मौत हो गई थी।
आप प्रमुख को पणजी के निकट सांताक्रूज निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करना था तथा मर्सेस गांव में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करना था।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



