अमृतसर में विवाह समारोह मे आप आदमी पार्टी के नेता की गोली मार कर हत्या

अमृतसर में विवाह समारोह मे आप आदमी पार्टी के नेता की गोली मार कर हत्या

अमृतसर में विवाह समारोह मे आप आदमी पार्टी के नेता की गोली मार कर हत्या
Modified Date: January 4, 2026 / 08:08 pm IST
Published Date: January 4, 2026 8:08 pm IST

अमृतसर, चार जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी के नेता और गांव के सरपंच झरमल सिंह की रविवार को यहां एक शादी समारोह में अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, तरनतारन जिले के वलटोहा गांव के रहने वाले सिंह अमृतसर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें बहुत करीब से गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि गोली सिंह के माथे पर लगी, जिससे वह गिर गए और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में