Aam Aadmi Party leaders took to streets to protest against Vibhav's arrest

#SarkarOnIBC24 : केजरीवाल, मालीवाल और बवाल! सड़क पर उतरे आम आदमी पार्टी के नेता, आखिर कब तक थमेगा ये संग्राम?

केजरीवाल, मालीवाल और बवाल! सड़क पर उतरे आम आदमी पार्टी के नेता, Aam Aadmi Party leaders took to streets to protest against Vibhav's arrest

Edited By :   Modified Date:  May 20, 2024 / 12:25 AM IST, Published Date : May 20, 2024/12:22 am IST

नई दिल्लीः Aam Aadmi Party leaders  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट पर मचा सियासी बवाल थमता नहीं दिख रहा है। मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आज सीएम केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के नेता अपनी गिरफ्तारी देने के लिए बीजेपी हेड क्वार्टर की तरफ कूच किए लेकिन उन्हें पुलिस ने पहले ही रोक दिया। इधर पुलिस भी इस मामले में अपना शिकंजा कसते हुए एक बार सीएम हाउस पहुंची और CCTV का DVR जब्त करके ले आई।

Read More : #SarkarOnIBC24 : लोकसभा की चुनावी मझधार.. रामजी करेंगे बेड़ापार! पीसी शर्मा ने किए रामलला के दर्शन, गर्म हुई सियासत, देखिए वीडियो 

Aam Aadmi Party leaders  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ड्राइंगरूम से स्वाति मालीवाल को लेकर शुरू हुआ बवाल थाने और कोर्ट से होते हुए अब सड़क पर पहुंच गया है। ये तस्वीर उसी प्रदर्शन की बानगी है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल अपने ऐलान के मुताबिक अपने बाकी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ गिरफ्तारी देने के लिए अपने पार्टी दफ्तर से भाजपा मुख्यालय के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से पहले ही रोक लिया। इस दौरान आप नेताओं की पुलिस के साथ काफी हुज्जतबाजी भी हुई।

Read More : Desi girl sexy video: देसी गर्ल ने सेक्सी वीडियो में दिखाया अपना जलवा, बार-बार देखने पर भी नहीं भर रहा मन 

भाजपा दफ्तर कूच करने से पहले अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंचे, जहां वे केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने वही पुराना आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और इसके लिए केजरीवाल ने बकायदा टाइम लाइन भी बता दी। इधर अरविंद केजरीवाल भाजपा का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरे तो उधर इस पूरे बवाल की मेन करेक्टर सांसद स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल को उनके पुराने दिन याद दिला कर तंज कसना नहीं भूंली। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं, ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और Phone format किया है।

Read More : #SarkarOnIBC24 : कांग्रेस में अब भीतरघात का दंश, बड़ी सर्जरी की तैयारी में जीतू पटवारी, कई नेताओं पर गिर सकती है गाज

स्वाति ने सीसीटीवी फुटेज को गायब करने का लगाया आरोप

स्वाति मालीवाल सीसीटीवी फुटेज को गायब करने और फोन को फार्मेट करने का आरोप लगा रही हैं, जिस पर दिल्ली पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए अपना शिकंजा और कस दिया है। पुलिस इस मामले में बिभव कुमार के खिलाफ सबूत नष्ट करने से जुड़ी धाराएं भी जोड़ने वाली है। इधर केजरीवाल पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, उधर दिल्ली पुलिस उनके निवास पहुंच चुकी थी। दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री निवास से सीसीटीवी का डीवीआर जब्त करके ले आई है। आम आदमी पार्टी के ऊपर आई इस नई मुसीबत को लेकर भाजपा को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है। बहरहाल स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारमीट के मामले को लेकर सीएम हाउस लेकर सड़क तक जैसा संग्राम छिड़ा है, उससे लगता तो यही है कि केजरीवाल और मालीवाल को लेकर चल रहा ये बवाल जल्द थमने वाला नहीं है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers