अगले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी: केजरीवाल

अगले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी: केजरीवाल

अगले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी: केजरीवाल
Modified Date: January 19, 2026 / 07:05 pm IST
Published Date: January 19, 2026 7:05 pm IST

वडोदरा, 19 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में अपने 30 साल के शासन के दौरान ‘‘सबकुछ बर्बाद कर दिया’’ और इसने समाज के हर वर्ग का अपमान किया है।

उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात कभी देश का सबसे समृद्ध राज्य था लेकिन अब भाजपा शासन में किसान, युवा और गरीब सभी पीड़ित हैं।

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी।

 ⁠

उन्होंने कहा, “इन 30 साल में उन्होंने सबकुछ बर्बाद कर दिया और समाज के हर वर्ग का अपमान किया। यह लड़ाई सत्ता की नहीं, गुजरात के सम्मान की, गुजरातियों के आत्मसम्मान की लड़ाई है।”

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी एक पार्टी को सत्ता से हटाकर दूसरी को सत्ता में लाने की लड़ाई नहीं है।

केजरीवाल ने सभा को संबोधित करने से पहले 18 जनवरी, 2024 को हरनी झील में हुए नौका हादसे के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।

इस हादसे में 12 स्कूली बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा, “उन्हें (सत्तारूढ़ भाजपा) आपकी परवाह नहीं, सिर्फ ठेकेदारों की परवाह है। 12 बच्चों की जान चली गई लेकिन किसी को मुआवजा नहीं मिला, किसी को सजा नहीं मिली।”

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना से जुड़े दो परिवारों की महिलाएं मुख्यमंत्री की बैठक में गई थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया और दो दिन बाद उनके घर गिरा दिए।

उन्होंने कहा कि गुजरात का आदिवासी क्षेत्र सबसे पिछड़ा हुआ है और इसके विकास के लिए आवंटित धनराशि को अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जब अनुसूचित जनजाति आरक्षित क्षेत्र देदियापाड़ा से ‘आप’ विधायक ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत नर्मदा जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली पर खर्च के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला कि राज्य के आदिवासी कल्याण कोष से 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

उन्होंने दावा किया कि दो करोड़ रुपये समोसे पर, पांच करोड़ रुपये टेंट पर और सात करोड़ रुपये मंच पर खर्च किए गए।

केजरीवाल ने सत्ताधारी दल पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि आदिवासियों के लिए आवंटित धन की चोरी की जा रही है और सरकार लोगों में केवल भय पैदा कर, उन पर अत्याचार कर तथा अपमानित कर उन्हें नियंत्रण में रख रही है।

‘आप’ प्रमुख ने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी।

उन्होंने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी हमला बोला।

केजरीवाल ने आरोप लगाया, “कांग्रेस कुछ भी करने में असमर्थ है क्योंकि पार्टी के लोगों को ही सरकारी ठेके मिलते हैं।”

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में