‘मनीष सिसोदिया के मात्र 81 लाख की संपत्ति अटैच, BJP कर रही करोड़ो बताकर दुष्प्रचार’, AAP ने PM मोदी को लिया निशाने पर
AAP Attack on PM Modi and BJP
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता, दिल्ली राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और फिलहाल जेल में बंद मनीष सिसोदिया की संपत्ति और बैंक खाता ED द्वारा सीज किये जाने के मामले में आम आदमी पार्टी की महिला नेता और मौजूदा शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर करारा प्रहार किया है। (AAP Attack on PM Modi and BJP) उन्होंने दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए वीडियो भी जारी किया है।
ईडी के रिकॉर्ड्स का हवाला देते हुए आतिशी मार्लेना ने दावा किया हैं कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ दुष्प्रचार में जुटी भाजपा की खुद ही पोल खुल चुकी है। वह जिन जब्त संपत्ति को करोड़ो का बताकर दुष्प्रचार का रहे है, प्रोपगेंडा चला रहे है वह संपत्ति करोड़ो नही बल्कि लाखों की है। इतना ही नही बल्कि जब्त संपत्ति और खातों का भी कोई सम्बन्ध कथित शराब घोटाले से भी नही है।
प्रधानमंत्री Modi द्वारा मनीष सिसोदिया जी के बारे में झूठी ख़बरें फैलाई जा रही है।
Media में ख़बरें Plant की जा रही हैं कि Manish Sisodia जी की करोड़ों की Property ज़ब्त हो गई।
जबकि ED के Documents तो कुछ और दिखा रहे हैं।
-जानिए क्या है पूरा सच, @AtishiAAP से pic.twitter.com/V75cdyePsi
— AAP (@AamAadmiParty) July 7, 2023
इसी तरह आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा हैं कि “प्रधान मंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के ज़रिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?
आपकी ED शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गयी। ED ने असल में जो संपत्ति ज़ब्त की है, उसके काग़ज़ात ये रहे। टोटल 80 लाख की संपत्ति ज़ब्त की है, (AAP Attack on PM Modi and BJP) वो भी 2018 के पहले की, जब एक्साइज नीति बनी ही नहीं थी। पूरी संपत्ति एक नंबर की है। Declared
लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत जैसे महान देश का ऐसा प्रधान मंत्री मिलेगा जो इस तरह खुले आम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को ख़त्म करने की कोशिश करेगा। असली भ्रष्टाचारी कौन हैं, ये आप भी जानते हैं। हिम्मत है तो उन्हें पकड़ कर दिखाइये।
प्रधान मंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के ज़रिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?
आपकी ED शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गयी। ED ने असल में जो संपत्ति ज़ब्त की है, उसके काग़ज़ात… https://t.co/zabjAPfwH3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 7, 2023

Facebook



