Arvind Kejriwal's 'Janta Ki Adalat'
Chaitra Vasava will contest Lok Sabha elections from Bharuch seat : नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी लोकसभा की तैयारियों में जुट गए है। इस समय वह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने जेल में बंद आप विधायक को लोकसभा में उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मैं घोषणा करता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में चैतर वसावा भरूच सीट से चुनाव लड़ेंगे।”
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात में आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने कहा कि अगले 30 साल भी आप वोट दे दो, लेकिन ये कुछ नहीं करेंगे। केजरीवाल ने रैली के आदिवासी क्षेत्र के बदहाल स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति को भी उठाया। रैली को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधित किया।
#WATCH नेत्ररंग, गुजरात: एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मैं घोषणा करता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में चैतर वसावा भरूच सीट से चुनाव लड़ेंगे।” pic.twitter.com/caGUXR2TTB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2024
केजरीवाल ने भरुच से चैतर वसावा की उम्मीदवारी का ऐलान ऐसे वक्त पर किया है जब कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज यहां से लड़ने की तैयारी कर रही हैं। अब ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि I.N.D.I.A अलायंस में आप लड़ेगी या फिर इस सीट को लेकर दोनों पार्टियों में विवाद की स्थिति का निर्माण होगा।