राजौरी गार्डन में ‘आप’ का प्रदर्शन, मंत्री सिरसा को बर्खास्त करने की मांग

राजौरी गार्डन में 'आप' का प्रदर्शन, मंत्री सिरसा को बर्खास्त करने की मांग

राजौरी गार्डन में ‘आप’ का प्रदर्शन, मंत्री सिरसा को बर्खास्त करने की मांग
Modified Date: June 30, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: June 30, 2025 5:48 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और कथित ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी को लेकर उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सिरसा की टिप्पणी उत्तर प्रदेश (उप्र) और बिहार के झुग्गीवासियों के खिलाफ थी।

हालांकि, मंत्री सिरसा या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से इन आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 ⁠

यह विरोध उस बयान के बाद हुआ जिसमें सिरसा ने कहा था, ‘मैं अरविंद केजरीवाल, आतिशी और आम आदमी पार्टी से कहना चाहता हूं कि आप रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के लिए जितना चाहे प्रदर्शन कर लें, लेकिन हम उन्हें इस देश में नहीं रहने देंगे… हम ऐसी राजनीति में शामिल नहीं होंगे जो दिल्लीवासियों की जान को खतरे में डालती हो।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘वे (रोहिंग्या और बांग्लादेशी) हर जगह अपराध करते हैं और उनकी बस्तियां तोड़ी जाएंगी।’

इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आप विधायक संजय झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘भाजपा पिछले कई दिनों से झुग्गियों को तोड़ रही है और अब मंत्री सिरसा ने वहां रहने वालों को रोहिंग्या कहकर सीमा पार कर दी है। इनमें से ज्यादातर लोग उप्र और बिहार से हैं। पूर्वांचल के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम मांग करते हैं कि सिरसा माफी मांगें या मुख्यमंत्री उन्हें बर्खास्त करें।’

प्रदर्शन में शामिल आप नेता विनय मिश्रा ने कहा, ‘चुनाव से पहले यही व्यक्ति झुग्गियों में रहकर प्रचार करते थे और अब आप उन्हीं लोगों का अपमान कर रहे हैं। भाजपा की पूर्वांचलियों के प्रति नफरत कोई नई बात नहीं है। उनके इस बयान का असर दिल्ली ही नहीं, बिहार के चुनावों में भी देखने को मिलेगा।’

आप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर विरोध प्रदर्शन का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘भाजपा पूर्वांचल के भाइयों-बहनों को बांग्लादेशी रोहिंग्या कहती आई है। अब मंत्री सिरसा ने फिर से पूर्वांचलियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाला बयान दिया है। आज ‘आप’ के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पूर्वांचल समाज ने उनके आवास का घेराव किया।’

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में