जम्मू-कश्मीर के सांबा में सेना के शिविर के अंदर लावारिस ड्रोन मिला

जम्मू-कश्मीर के सांबा में सेना के शिविर के अंदर लावारिस ड्रोन मिला

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 04:34 PM IST

जम्मू, दो अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक सैन्य शिविर के अंदर एक छोटा लावारिस ड्रोन मिला है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात कुछ सैन्यकर्मियों ने बाड़ी ब्राह्मण छावनी में शिविर के अंदर आपूर्ति डिपो के पास ड्रोन पड़ा देखा।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ड्रोन का इस्तेमाल पास में ही एक विवाह समारोह के लिए किया गया होगा और वह नियंत्रण खोकर शिविर में गिर गया होगा।

अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को जांच के लिए स्थानीय थाने को सौंप दिया गया है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप