अभिषेक बच्चन ने ‘मेकअप आर्टिस्ट’ के निधन पर शोक जताया, परिवार का सदस्य बताया

अभिषेक बच्चन ने ‘मेकअप आर्टिस्ट’ के निधन पर शोक जताया, परिवार का सदस्य बताया

अभिषेक बच्चन ने ‘मेकअप आर्टिस्ट’ के निधन पर शोक जताया, परिवार का सदस्य बताया
Modified Date: November 10, 2025 / 06:07 pm IST
Published Date: November 10, 2025 6:07 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

अभिषेक ने अशोक के साथ ली गईं दो तस्वीर साझा कीं, जिनमें से एक उनकी हालिया फिल्म ‘कालीधर लापता’ के सेट की है और दूसरी 2012 की फिल्म “बोल बच्चन” के सेट पर ली गई पुरानी तस्वीर है।

अभिषेक ने लिखा, “अशोक दादा और मैं 27 साल से साथ काम कर रहे थे। वह मेरी पहली फिल्म से ही मेरा मेकअप करते रहे। वह केवल मेरी टीम का ही नहीं, बल्कि परिवार का भी हिस्सा थे।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “कल रात हमने उन्हें हमेशा के लिए खो दिया। वह पहले व्यक्ति थे जिनके मैं पांव छूता था और नई फिल्म का पहला शॉट देने से पहले उनका आशीर्वाद लेता था। अब मुझे आसमान की ओर देखकर यह महसूस करना होगा कि आप वहां से देखते हुए मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं।”

अभिषेक ने कहा कि अशोक के बड़े भाई दीपक करीब 50 साल से उनके पिता अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन रहे हैं।

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ साल से वह (अशोक) बीमार थे, इसलिए हमेशा सेट पर नहीं आ पाते थे। लेकिन जब भी मैं शूटिंग करता, तो वह मेरे पास आकर यह सुनिश्चित करते थे कि उनका असिस्टेंट सही तरीके से मेरा मेकअप करे।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में