अभिषेक बच्चन ने ‘इक्कीस’ के लिए अगस्त्य नंदा के समर्पण की सराहना की

अभिषेक बच्चन ने 'इक्कीस' के लिए अगस्त्य नंदा के समर्पण की सराहना की

अभिषेक बच्चन ने ‘इक्कीस’ के लिए अगस्त्य नंदा के समर्पण की सराहना की
Modified Date: December 16, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: December 16, 2025 7:54 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ में अपने भांजे अगस्त्य नंदा के काम की प्रशंसा की और इसे ‘एक बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी’ बताया।

नंदा ने 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ में खेत्रपाल की भूमिका निभाई है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए थे। उनके साहस और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया, जिससे वे उस समय भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान को प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए।

फिल्म निर्माता ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें शूटिंग की झलकियां और नंदा की भूमिका के लिए की गई तैयारियों को दिखाया गया।

 ⁠

बच्चन ने वीडियो को दोबारा पोस्ट किया और नंदा की भूमिका के प्रति ईमानदारी और समर्पण को ‘प्रशंसनीय’ बताया।

उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “अगस्त्य, यह बहुत बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी है। हमारे राष्ट्र के एक महान नायक। मुझे पूरा विश्वास है कि आपने उन्हें वही सम्मान और गरिमा प्रदान की है जिसके वे वास्तव में हकदार हैं। आप एक बेहद ईमानदार अभिनेता हैं और अरुण जी के किरदार को निभाने के प्रति आपका समर्पण सराहनीय है। ईश्वर और दर्शक आपको आशीर्वाद दें।”

इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जिसमें दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र भी हैं।

भाषा तान्या संतोष

संतोष


लेखक के बारे में