जयपुर, 17 जून (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में संदिग्ध एक अधिशाषी अधिकारी (ईओ) और उसके दो करीबी लोगों के ठिकानों की तलाशी ली है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि नगरपालिका पावट-प्रागपुरा के अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा पर राजकीय सेवा में आने के बाद आय के ज्ञात स्रोत से 273 प्रतिशत अधिक परिसंपत्तियां जुटाने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में संदिग्ध अधिकारी व उसके दो करीबियों के ठिकानों आदि की तलाशी ली जा रही है।
यह तलाशी जयपुर शहर, पावटा, शाहपुरा, कोटपूतली, थानागाजी व विराटनगर में विभिन्न परिसरों में ली जा रही है।
बताया जाता है कि अधिकारी ने अनेक फ्लैट और जमीन आदि में निवेश किया है।
भाषा पृथ्वी
मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)