रेलवे ट्रैक पर चूर-चूर हो गई बाइक, वीडियो देख दहल जाएगा दिल, युवक ने ऐसे बचाई जान
रेलवे ट्रैक पर चूर-चूर हो गई बाइक, वीडियो देख दहल जाएगा दिल, युवक ने ऐसे बचाई जान
नई दिल्ली। रेलवे ट्रैक पार करना जानलेवा साबित हो सकता है। अगर आप भी जल्दबाजी में ऐसी गलती करते है तो ये वीडियो आप जरूर देखें। दरअसल सोशल मीडिया में ऐसा ही एक ताजा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स की मोटर सायकल रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई।
इस हादसे में बाइक पूरी तरह चूर-चूर हो गई। गनीमत है कि युवक ने ऐन मौके पर समझदारी दिखाई जिसकी वजह से उसकी जान बाल-बाल बच गई। हादसे का यह मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रेन आने के अनाउंसमेंट के बाद भी एक बाइक वाला ट्रैक पार कर जाता है।
Read More News: चुनावी वादे…विपक्ष मांगे हिसाब! वादों पर आरोप-प्रत्यारोप की सियासत
Smithereens…bike and train!pic.twitter.com/3IGwtGHDLI
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) January 27, 2021
लड़का जल्दबाजी में ट्रैक पार करने की कोशिश करता हैं। लेकिन बाइक जैसे ही आगे ले जाता है बाइक हल्की सी स्लिप कर जाती है और वो बाइक जब संभालने की कोशिश करता है। इस दौरान तेजी से ट्रेन आ जाती है। लड़के के पास बाइक को ट्रैक के बगल में छोड़कर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है।
Read More News: शिवराज का सवर्ण कार्ड! कांग्रेस ने बताया पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा
ट्रेन गुजरते ही अपने साथ बाइक के परखच्चे उड़ाती हुई चली जाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह ट्रेन ने मोटर साइकिल को चकना चूर कर दिया। गनीमत थी कि सिर्फ बाइक ही थी। समय रहते ही लड़के ने बाइक को छोड़ दिया और पीछे चला गया नहीं तो वह भी ट्रेन की चपेट में आ जाता। यह वीडियो कहां का है पता नहीं चल पाया है। इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर राजेंद्र बी अकेलकर नाम के शख्स ने शेयर किया है। इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Read More News: कुतिया ने पांच पिल्लों को दिया जन्म, 12 गांव के 2 हजार लोगों को दी दावत, आकाल पड़ने के बाद से है ऐसी मान्यता

Facebook



