एक और बाबा पर शिष्या ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, दाती महाराज के खिलाफ मामला दर्ज

एक और बाबा पर शिष्या ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, दाती महाराज के खिलाफ मामला दर्ज

एक और बाबा पर शिष्या ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, दाती महाराज के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: June 11, 2018 12:34 pm IST

नई दिल्ली। राम रहीम और आसाराम के बाद अब एक और बाबा पर शिष्या ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। दिल्ली के बाबा दाती महाराज (श्रीशनिधाम पीठाधीश्वर) पर उनकी ही एक शिष्या साध्वी ने यह आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर बाबा की तलाश कर रही है, जो फरार बताए जा रहे हैं। पीड़िता साध्वी ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मिलकर मामले की शिकायत की। बाबा का असली नाम मदन बताया जा रहा है।

मामला 2016 का बताया जा रहा है। आरोप है कि बाबा ने शनि धाम के अंदर ही 2016 में साध्वी का यौन उत्पीड़न किया। तब उसने डर की वजह से शिकायत नहीं की थी। 6 जून को हुई शिकायत के बाद पुलिस ने आश्रम जाकर बाबा से पूछताछ की थी, तब बाबा ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया था। थाना प्रभारी ने इसकी रिपोर्ट डीसीपी को दी थी। फिर डीसीपी के निर्देश के बाद मामला दर्ज किया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : राहुल का दावा- कोका कोला कंपनी का मालिक शिकंजी बेचता था, मैकडोनाल्ड वाला चलाता था ढाबा 

बाबा का दिल्ली के अलावा, राजस्थान के पाली में आश्रम हैं और वे दोनों जगहों से गायब है। यहां ये बताना जरुरी है कि बाबा दाती महाराज अक्सर न्यूज़ चैनल्स पर दिखाई देते रहे हैं। वे अपनी ‘शिक्षा’ को  बढ़ावा देने के लिए ने केवल सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, बल्कि उनकी अपनी वेबसाइट भी है।

गौरतलब है कि इससे पहले अपनी ही शिष्याओं दुष्कर्म के मामलों में गुरमीत राम रहीम और आसाराम को सजा सुनाई जा चुकी है।

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में