नोएडा, 23 अक्टूबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में जेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के साथ बृहस्पतिवार को कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित किशोरी ने बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पड़ोस में रहने वाले सतबीर नामक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
भाष सं. धीरज
धीरज