शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो युवक ने महिला के चेहरे पर फेंका एसिड, अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही महिला
शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो युवक ने महिला के चेहरे पर फेंका एसिडः Acid attack on woman if marriage proposal is rejected
नई दिल्ली : Acid attack on woman देश की राजधानी दिल्ली एसिड अटैक का मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले एक युवक ने महिला पर तेजाब फेंक दिया। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होनें युवक का शादी का प्रस्ताव नकार दिया था। इसी बात से नाराज युवक ने उन पर एसिड फेंक दिया। बताया जा रहा है कि महिला पहले से ही शादीशुदा है और उनके तीन बच्चे भी है। बहरहाल महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
read more : क्रिप्टो से पैसा कमाने वालों की अब जेब होगी ढीली, टैक्स लगाने की तैयारी में सरकार, बनाने जा रही ये कानून
Acid attack on woman मिली जानकारी के अनुसार मोंटू नाम का एक शख्स बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके की एक महिला के पास शादी का प्रस्ताव लेकर गया था। लेकिन महिला ने युवक के शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया था। इसके बाद युवक गुस्सा गया और महिला पर एसिड फेंक दिया। एसिड हमले से महिला बुरी तरह झुलस गई। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर महिला के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं महिला के पति ने न्याय की मांग की है। पीड़िता के पति ने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए कहा, ‘‘उसने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया। मेरी पत्नी को तभी न्याय मिलेगा, जब उसे (हमलावर को) फांसी पर लटकाया जाएगा’’। पीड़िता के पति ने कहा, ‘‘ मेरे तीनों बच्चों ने पिछले एक सप्ताह से अपनी मां को नहीं देखा है और वे रो-रो कर अपनी मां के बारे में पूछ रहे हैं। मैंने बच्चों से कहा है कि उनकी मां की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है और जल्द ही वापस आ जाएगी।’’

Facebook



