हार्ट अटैक से ACP की मौत, खाना खाकर सोये फिर नहीं जागे, बाहर से दरवाजा खटखटाते रहे लोग
ACP died due to attack
ACP died due to attack: शनिवार दोपहर मुंबई के येलो गेट विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त नितिन बोबडे का निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे। बोबडे जब शनिवार को कार्यालय में थे, तब दोपहर करीब दो से चार बजे के बीच उनका निधन हो गया। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी।
इस यूनिवर्सिटी ने कर्मचारी-स्टूडेंट्स के बीच सेक्स सबंधो पर लगाया प्रतिबंध, अब मिलेगी सजा
अब घर बैठे डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने शुरू की ‘वोट फ्रॉम होम’ की सुविधा, जानें पूरा नियम
ACP died due to attack: मिली जानकारी के मुताबिक नितिन बोबडे शनिवार सुबह करीब 10 बजे ड्यूटी पर आए थे। बोबडे ने दोपहर दो बजे के बीच लंच किया और फिर अपने कमरे में आराम किया। इस बीच शाम करीब चार बजे कर्मचारियों ने जब दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद कर्मचारी अंदर गए तो देखा कि बोबडे कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाने में नाकाम रहे। उनकी मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है।

Facebook



