अब घर बैठे डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने शुरू की ‘वोट फ्रॉम होम’ की सुविधा, जानें पूरा नियम

  •  
  • Publish Date - March 12, 2023 / 04:37 PM IST,
    Updated On - March 12, 2023 / 04:37 PM IST

Vote from home in india: चुनाव आयोग जल्‍द ही एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। वर्क फ्रॉम होम के बाद अब आपको वोट फ्रॉम होम जैसी चीज भी देखने को मिलेगी। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि उसने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान (वोट-फ्राम-होम) की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है।

मोदी सरकार ने भर दी राज्यों की झोली, दिए 1,40,318 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के खाते में आई इतनी राशि

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने संवाददाताओं से कहा कि पहली बार निर्वाचन आयोग 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यह सुविधा देने जा रहा है। हमारी टीम जरूरी कागजात के साथ ऐसे मतदाताओं के पास जाएगी। हालांकि हम 80 साल से अधिक उम्र के लोगों और इस सुविधा का लाभ नहीं लेने वाले लोगों को मतदान केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। राजीव कुमार ने कहा कि इस संबंध में गोपनीयता बरती जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।

मल्टीनेशनल कंपनी का HR मैनेजर निकला चैन स्नेचिंग का आरोपी, 45 हजार रुपये थी तनख्वाह

Vote from home in india: दिव्यांगों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन “सक्षम” शुरू किया गया है, जिसमें वे लाग इन कर सकते हैं और मतदान करने की सुविधा का चयन कर सकते हैं। एक अन्य मोबाइल एप्लिकेशन “सुविधा” विकसित की गई है, जो उम्मीदवारों का नामांकन और शपथ पत्र दाखिल करने के लिए आनलाइन पोर्टल है। राजीव कुमार ने कहा, उम्मीदवार बैठकों और रैलियों की अनुमति लेने के लिए भी “सुविधा” पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक