लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों को पुलिस ने पीटा
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों को पुलिस ने पीटा
बेलगाम। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। सरकार द्वारा तमाम एडवायजरी जारी की गई है, इसके बावजूद कुछ लोग इसका उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे हैं। न सिर्फ घरों से लगातार बाहर निकल रहे हैं। बल्कि भीड़ भाड़ में जाने से भी परहेज नही कर रहे, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई करने से पीछे नही हट रही है।
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन में लापरवाही बरतने पर 2 महिला पटवारी निलंबित, एसडीएम ने की कार्रवाई
कर्नाटक के बेलगाम में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। लॉकडाउन का उल्लंघन कर कई लोग मस्जिद में नमाज के लिए पहुंच गए। स्थानीय पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नमाज के बाद मस्जिद से निकलते समय डंडे से पिटाई की। आपको बता दे किं लॉकडाउन के दौरान मंदिर-मस्जिद में भी जाना प्रतिबंधित है।
ये भी पढ़ें: नहीं रहे मशहूर चित्रकार, लेखक सतीश गुजराल, 94 की उम…
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग। इसलिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। इसके बावजूद कई लोग ऐसे भी हैं जो बंदी का उल्लंघन कर घरों से बाहर निकल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, लॉक डाउन के बीच …
राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुछ युवकों को सजा देते हुए मुर्गा बना दिया। राजस्थान के अलावा देश के अन्य राज्यों की पुलिस भी अपने-अपने तरीके से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लोगों से लगातार घर में रहने की अपील भी कर रही है। इससे पहले देश के राज्यों से पुलिस कार्रवाई की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उल्लंघन करने वालों के हाथों में एक पेस्टर थमा दिया गया था। उसपर लिखा था, ‘मैं समजा का दुश्मन हूं, मैं घर में नहीं रह सकता।’
#WATCH Police thrash people for violating #Coronaviruslockdown in Belgaum. The incident happened outside a Mosque when people were leaving after offering prayers. #Karnataka pic.twitter.com/tF9Vx4iqV5
— ANI (@ANI) March 26, 2020

Facebook



