Actor Sadhu Mehar Passes Away : दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन, 84 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Actor Sadhu Mehar Passes Away : फिल्मों में यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता साधु मेहर का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया।
Actor Sadhu Mehar Passes Away
भुवनेश्वर : Actor Sadhu Mehar Passes Away : मृणाल सेन, श्याम बेनेगल और तपन सिन्हा जैसे दिग्गज निर्देशकों की फिल्मों में यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता साधु मेहर का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक ओडिशा के बौध जिले के साधु मेहर (84) ने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। साधु मेहर ने उड़िया भाषा की कई फिल्मों में अभिनय, उनका निर्देशन और निर्माण भी किया।
यह भी पढ़ें : Monkey Fever News : प्रदेश में मंकी फीवर ने दी दस्तक, इस जिले में सामने आए 31 नए मामले
सीएम पटनायक ने जताया शोक
Actor Sadhu Mehar Passes Away : राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मेहर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने हिंदी और उड़िया दोनों ही भाषाओं की फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से विशेष छाप छोड़ी है। नवीन पटनायक ने कहा, ‘‘ साधु मेहर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले उड़िया अभिनेता हैं। उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।’’

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित थे मेहर
Actor Sadhu Mehar Passes Away : मेहर ने अपने शुरुआती करियर में मृणाल सेन की ‘भुबन शोम’ (1969) और ‘मृगया’ (1977) तथा श्याम बेनेगल की ‘अंकुर’ (1974) में अभिनय किया। ‘अंकुर’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। मेहर ने दूरदर्शन के लोकप्रिय जासूसी धारावाहिक ब्योमकेश बख्शी के कई एपिसोड में भी अभिनय किया। मनोरंजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें 2017 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था। उन्हें 2011 में ओडिशा सरकार द्वारा जयदेव सम्मान से सम्मानित किया गया था।

Facebook



