राजनीति की ‘शक्ति’ के बिना भी लोगों की मदद कर सकते हैं अभिनेता: शिवन्ना

राजनीति की ‘शक्ति’ के बिना भी लोगों की मदद कर सकते हैं अभिनेता: शिवन्ना

राजनीति की ‘शक्ति’ के बिना भी लोगों की मदद कर सकते हैं अभिनेता: शिवन्ना
Modified Date: December 22, 2025 / 01:05 pm IST
Published Date: December 22, 2025 1:05 pm IST

चेन्नई, 22 दिसंबर (भाषा) मशहूर कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार ने कहा कि लोगों का भला करने के लिए राजनीति में आना जरूरी नहीं है, क्योंकि एक अभिनेता के रूप में अर्जित साख का लाभ ‘शक्ति’ के बिना भी उठाया जा सकता है।

अपने प्रशंसकों के बीच शिवन्ना के नाम से मशहूर अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ’45’ के रविवार को आयोजित प्री-रिलीज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस फिल्म में कन्नड़ फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार उपेंद्र और राज बी शेट्टी भी हैं। तमिल अभिनेता विजय एंथनी भी फिल्म में दिखाई देंगे।

एक पत्रकार ने जब शिव राजकुमार से सवाल किया कि कन्नड़ अभिनेता तमिल अदाकारों की तरह राजनीति में क्यों नहीं आते, जिस पर राजकुमार ने कहा, ‘मुझे राजनीति समझ नहीं आती। मैं बिना किसी विशेष शक्ति या पद के सबकी मदद करना चाहता हूं।’

 ⁠

’45’ पूरे भारत में रिलीज होने वाली है और इसे दार्शनिक भावों से भरपूर एक्शन-ड्रामा के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।

भाषा तान्या वैभव

वैभव


लेखक के बारे में