‘एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे कुचला था’ कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे
'एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे कुचला था' ! Actress Kangana Ranaut praises Indira Gandhi Know Way
मुंबई: Kangana Ranaut praises Indira Gandhi लगातात कंट्र्रोवर्सी में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने फेसबुक पोस्ट से सबको चौका दिया है। कंगना रनौत ने देश की पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद कर एक फेसबुक पोस्ट पर पोस्ट किया है।
Kangana Ranaut praises Indira Gandhi कंगना ने इंदिरा गांधी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, कि ”खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन उस महिला को मत भूलिए। एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे कुचला था। फर्क नहीं पड़ता, उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो। उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी, आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये, इनको वैसा ही गुरु चाहिए।
बता दें कि मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लेकर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली थी। उन्होंने लिखा था कि ‘दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत, अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जेहादी देश है, उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।’
Read More: 25 करोड़ में बिकता है दोमुंहा सांप.. 1 भी लगा हाथ तो बदल जाती है किस्मत

Facebook



