अभिनेत्री रिया का किया गया अंतिम संस्कार, पुलिस के शक के घेरे में आया ये करीबी
अभिनेत्री रिया का किया गया अंतिम संस्कार, पुलिस के शक के घेरे में आया ये करीबी : Actress Riya's last rites were performed, this close friend came under suspicion of the police
हजारीबाग : Actress Riya’s last rites : अपने पति और दो साल की बेटी के साथ कार से कोलकाता जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अभिनेत्री के परिवार ने मामले में गहन जांच की मांग की है। अभिनेत्री के चाचा अजय कुमार राणा एक दिन पहले रिया के पार्थिव शरीर और उनकी बेटी को कोलकाता से हजारीबाग जिले के सिंघानी स्थित घर ले आए।
Read More : पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, 11 IPS अधिकारीयों का हुआ तबादला
पश्चिम बंगाल पुलिस ने अभिनेत्री के पति प्रकाश कुमार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। ईशा आलिया के नाम से चर्चित रिया कुमारी की 28 दिसंबर की सुबह पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
प्रकाश ने पुलिस को बताया था कि बागनान थाना क्षेत्र में महिषरेखा के पास जब उन्होंने किसी आवश्यक काम के लिए कार रोकी तो लुटेरों ने हमला कर रिया की हत्या कर दी। बुधवार रात रिया कुमारी के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार किया।
Actress Riya’s last rites : कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि रिया के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हजारीबाग में किया गया। रिया की मां रश्मि देवी ने आरोप लगाया, ‘‘काफी दहेज लेने के बाद भी मेरी बेटी के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे तथा और पैसे की मांग करते थे। रिया की सास उसके साथ मारपीट करती थी।’’
रिया के परिवार ने मामले की गहन जांच और अभिनेत्री द्वारा अपनी बेटी की देखभाल के लिए अर्जित की गई संपत्तियों की मांग की है। झारखंड के हजारीबाग की मूल निवासी रिया कुमारी कुछ नागपुरी फिल्मों में अभिनय करने के अलावा यूट्यूब पर नागपुरी संगीत वीडियो का एक लोकप्रिय चेहरा थीं।
Read More : मशहूर महिला न्यूज एंकर का निधन, घर में ली अंतिम सांस
खुद को निर्माता बताने वाले रिया के पति ने पुलिस को बताया कि तीन लोगों के एक गिरोह ने सुबह करीब छह बजे उन पर हमला किया और उनका सामान लूटने की कोशिश की। प्रकाश ने कहा कि जब रिया उनको बचाने के लिए दौड़ी, तो लुटेरों ने गोली मार दी और घटनास्थल से भाग गए।

Facebook



