अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामला: साइबर हमलों के बीच पीड़िता ने भावुक संदेश पोस्ट किया

अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामला: साइबर हमलों के बीच पीड़िता ने भावुक संदेश पोस्ट किया

अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामला: साइबर हमलों के बीच पीड़िता ने भावुक संदेश पोस्ट किया
Modified Date: December 19, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: December 19, 2025 4:35 pm IST

कोच्चि, 19 दिसंबर (भाषा) केरल में वर्ष 2017 में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई अभिनेत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश पोस्ट कर उनपर हो रहे साइबर हमलों के खिलाफ आवाज उठाई।

यहां की एक अदालत ने मलयालम फिल्मों के अभिनेता दिलीप को सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए बरी कर दिया, जिसके एक सप्ताह से अधिक समय बाद पीड़िता ने यह पोस्ट लिखा।

उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “न तो मैं पीड़िता हूं, न ही मैं ‘सर्वाइवर’ हूं, बस एक साधारण इंसान हूं। मुझे जीने दो।”

 ⁠

उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में लिखा, “गलती मुझसे हुई।”

अभिनेत्री ने अपना संदर्भ स्पष्ट करते हुए कहा, “उनकी तथाकथित गलती यह थी कि यौन उत्पीड़न के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कानूनी कार्रवाई की।”

उन्होंने पोस्ट में कहा, “इसे नियति मानकर मुझे चुप रहना चाहिए था, मानो कुछ हुआ ही न हो। बाद में, अगर वीडियो सामने आ जाता, तो लोगों के यह पूछने पर कि मैंने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई, मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए थी।”

अभिनेत्री ने दूसरे आरोपी मार्टिन एंटनी द्वारा जारी किए गए एक ऑनलाइन वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें उसने कथित तौर पर उनके (पीड़िता) के खिलाफ आरोप लगाए थे।

उन्होंने कहा,“दूसरे आरोपी का वीडियो, जिसे 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है, मुझे मिला। उस वीडियो में उसने (आरोपी ने) कहा था कि मेरे वीडियो उसी ने बनाए थे।”

अभिनेत्री ने कहा कि जो लोग इस तरह के आरोप लगाते हैं, उन्हें ऑनलाइन प्रसारित करते हैं और उनके परिजन भी जीवन में ऐसी स्थिति का सामना न करें। पुलिस ने एंटनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

अदालत द्वारा दिलीप को बरी किए जाने के बाद अभिनेत्री ने इसी तरह का एक भावुक पोस्ट साझा किया था, जिसे व्यापक जनसमर्थन मिला था।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में