एटा में ईंट से हमले में अपर सांख्यिकी अधिकारी घायल, मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

एटा में ईंट से हमले में अपर सांख्यिकी अधिकारी घायल, मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

एटा में ईंट से हमले में अपर सांख्यिकी अधिकारी घायल, मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
Modified Date: October 17, 2025 / 01:14 pm IST
Published Date: October 17, 2025 1:14 pm IST

एटा (उप्र), 17 अक्टूबर (भाषा) एटा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक अपर सांख्यिकी अधिकारी के सिर पर ईंट से कथित तौर पर प्रहार कर दिया, जिससे उन्हें चोट आई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, एटा के विकास भवन कार्यालय में तैनात अपर सांख्यिकी अधिकारी आनंदपाल (48) पर बृहस्पतिवार देर शाम उस समय हमला किया गया, जब वह अपने सहयोगी के साथ ड्यूटी से लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, आनंदपाल अपने सहयोगी विमल कांत गौतम के साथ बाइक से विकास भवन से लौट रहे थे। इसी दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत जलेसर रोड स्थित गांव के पास किसानों के ट्रैक्टर खड़े थे, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। जब अधिकारी ने उनसे रास्ता देने के लिए कहा तो वहां मौजूद एक व्यक्ति अजलानलाल उर्फ अजलाल ने अचानक ईंट उठाकर आनंदपाल के सिर पर मार दी। ईंट लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

 ⁠

सहयोगी विमल कांत गौतम ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आनंदपाल को एटा के वीरांगना अवंति बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनके सिर में टांके लगाए और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली देहात प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हमलावर की पहचान अजलाल के रूप में हुई है, जो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में