दिल्ली विश्वविद्यालय में 20 नवंबर से ‘मौके पर सीट आवंटन’ के जरिये दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी |

दिल्ली विश्वविद्यालय में 20 नवंबर से ‘मौके पर सीट आवंटन’ के जरिये दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी

दिल्ली विश्वविद्यालय में 20 नवंबर से ‘मौके पर सीट आवंटन’ के जरिये दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 13, 2022/5:19 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के तीसरे चरण के समापन के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय मौके पर सीट आवंटन (स्पॉट एलोकेशन) के जरिए अपने स्नातक पाठ्यक्रमों में शेष सीट पर दाखिले की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू करेगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नियमित सीएसएएस चरण के विपरीत, इस प्रक्रिया (स्पॉट एलोकेशन) के तहत सीट आवंटन अंतिम होगा। दाखिले के बाद इसमें संशोधन नहीं किया जाएगा।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, ‘‘मौके पर सीट आवंटन’’ के पहले दौर के तहत रिक्त सीट की घोषणा 20 नवंबर को की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रत्येक पाठ्यक्रम के तहत रिक्त सीट की जानकारी देगा और एक उम्मीदवार केवल एक पाठ्यक्रम का चयन कर सकेगा।

इस प्रणाली के तहत सीट की उपलब्धता, पाठ्यक्रम, कॉलेज और श्रेणी की वरीयता के मानदंडों के आधार पर किया जाएगा।

उम्मीदवार 21 नवंबर से 22 नवंबर तक इस प्रणाली के तहत आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत पहली सूची 23 नवंबर को घोषित की जाएगी और उम्मीदवार को उसे आवंटित सीट 24 से 26 नवंबर के भीतर स्वीकार करनी होगी।

उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 27 नवंबर होगी।

विश्वविद्यालय बाद में इस प्रणाली के तहत और भी चरण में दाखिला लेने की घोषणा कर सकता है।

विश्वविद्यालय की 70,000 स्नातक सीट पर अब तक प्रवेश पाने वाले छात्रों की कुल संख्या 61,500 से अधिक हो गई है।

विश्वविद्यालय रविवार को स्नातक प्रवेश के लिए तीसरे चरण के सीट आवंटन की घोषणा करेगा।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)