‘एयरो इंडिया’ का आयोजन 10-14 फरवरी को किया जाएगा

‘एयरो इंडिया’ का आयोजन 10-14 फरवरी को किया जाएगा

‘एयरो इंडिया’ का आयोजन 10-14 फरवरी को किया जाएगा
Modified Date: January 6, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: January 6, 2025 4:27 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) भारत की द्विवार्षिक एयरोस्पेस प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया’ का आयोजन 10 से 14 फरवरी तक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके येलहंका में किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में एयरोस्पेस क्षेत्र के सैन्य साजो-सामान की एक बड़ी श्रृंखला का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सैन्य साजो-सामान का हवाई प्रदर्शन भी किया जाएगा।

इसमें कहा गया, ‘‘द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज’ के व्यापक विषय के साथ यह कार्यक्रम विदेशी और भारतीय फर्मों के बीच साझेदारी बनाने और स्वदेशीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए वैश्विक श्रृंखला में नए मार्ग तलाशने के वास्ते एक मंच प्रदान करेगा।’’

 ⁠

कार्यक्रम के पहले तीन दिन (10, 11 और 12 फरवरी) व्यावसायिक दिन होंगे, जबकि 13 और 14 फरवरी को आम लोगों के लिए निर्धारित किया गया है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में