आफगानी आतंकियों ने भारत में की घुसपैठ, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

Afghan terrorists infiltrated into India, security agencies issued alert

आफगानी आतंकियों ने भारत में की घुसपैठ, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 24, 2021 4:01 pm IST

नई दिल्लीः भारत के खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमलें की आंशका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि देश में कुछ अफगानी आतंकी दाखिल हुए है। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही देश के कई बड़े इलाकों में आतंकी हमले की आंशका को देखते हुए देशवासियों के लिए अलर्ट जारी किया है।

read more : मंदिर हसौद इलाके के टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, उरी सेक्टर के एक पोस्ट पर फैंस काटकर अफगान आतंकियों की घुसपैठ कराई गई। अफगानी आतंकियों को भारत में घुसा कर वापस लौट रहे पाकिस्तानी आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया था। आतंकियों के पास से घातक हथियार भी बरामद हुए।

 ⁠

read more : कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय की बढ़ सकती है मुश्किलें, निष्कासन प्रस्ताव लेकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक दिल्ली के लिए रवाना

खुफिया रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि 18 सितंबर 2021 को पांच अफगान आतंकियों ने उरी सेक्टर के एक पोस्ट से भारत में घुसपैठ की है।

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।