अफगानिस्तान भूकंप: जयशंकर ने मुत्तकी से बात की
अफगानिस्तान भूकंप: जयशंकर ने मुत्तकी से बात की
नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) भारत ने सोमवार को अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया तथा विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अफगान समकक्ष आमिर खान मुत्तकी को और अधिक आपूर्ति का आश्वासन दिया।
उत्तरी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हो गए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने भूकंप से प्रभावित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाई है।
इससे पहले जयशंकर ने मुत्तकी को फोन किया और बल्ख, समांगन और बगलान प्रांतों में आए भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर संवेदना व्यक्त की।
विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा, “भूकंप प्रभावित समुदायों के लिए भारतीय राहत सामग्री आज सौंपी जा रही है। दवाओं की और आपूर्ति जल्द ही पहुंच जाएगी।”
उन्होंने कहा, “अपनी यात्रा के बाद से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर चर्चा की। भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच बेहतर होते संपर्कों का स्वागत किया। क्षेत्रीय स्थिति पर विचारों के आदान-प्रदान की सराहना की।”
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर हुई बातचीत में अफगानिस्तान-पाकिस्तान संघर्ष पर भी चर्चा हुई।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब मुत्तकी पिछले महीने भारत की यात्रा पर थे। अफगानिस्तान की तरफ से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी जिसके बाद संघर्ष का दायरा बढ़ गया।
कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद 19 अक्टूबर को दोनों पक्षों ने युद्धविराम पर हस्ताक्षर किये।
मुत्तकी की भारत यात्रा के कुछ दिनों बाद, नयी दिल्ली ने काबुल के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के व्यापक प्रयासों के तहत काबुल में अपने तकनीकी मिशन को दूतावास का दर्जा देने की घोषणा की।
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



