कोरोना महामारी के बीच अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का कहर, 14,465 सुअरों की मौत

कोरोना महामारी के बीच अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का कहर, 14,465 सुअरों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 12, 2020 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच अफ्रीकी स्वाइन फ्लू कहर बरपा रहा है। असम के 10 जिलों में 14,465 सुअर मारे जा चुके हैं। बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। असम के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा के मुताबिक बीमारी की रोकथाम के लिए किसानों को मरे हुए सूअरों को गहराई में दफनाने की सलाह दे रहे हैं। वहीं आबादी वाले इलाके में सूअर प्रवेश न कर पाएं इसके लिए नहर खोदी गई है।

पढ़ें- थर्ड इयर स्टूडेंट्स के प्रमोशन और सेमेस्टर फीस माफी की मांग ने पकड़ा जोर, शुर…

उन्होंने कहा कि अगोराटोली रेंज के अंदर छह फुट गहरी और दो किलोमीटर लंबी नहर खोदी गई है ताकि आसपास के गांवों से जंगली सूअर वापस आ सके और घरेलू सूअर पार्क में प्रवेश ने करें। बोरा ने कहा कि राज्य नियमित रूप से केंद्र को स्थिति से अवगत करा रहा है।

पढ़ें- मई में मार्च जैसा मौसम, जारी रहेगा खराब मौसम का दौर, कई राज्यों में…

इससे पहले, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पशु चिकित्सा एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे पशु को बीमारी से बचाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के राष्ट्रीय सूअर अनुसंधान केंद्र के साथ मिलकर काम करें।

पढ़ें- 69,000 सहायक शिक्षा भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, जानें कैसे देखें परिणाम

एएसएफ असम में सबसे पहले इस वर्ष फरवरी में सामने आया था। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, ‘संक्रमण छह जिलों से 3 और जिलों माजुली, गोलाघाट और कामरूप मेट्रोपॉलिटन में फैल गया है।’ शुरुआत में राज्य के 6 जिलों डिब्रूगढ़, शिवसागर, जोरहाट, धेमाजी, लखीमपुर और बिश्वनाथ जिले में संक्रमण सामने आया था।

पढ़ें- 17 मई के बाद लॉकडाउन में देनी चाहिए ढील ? सीएम केजरीवाल ने लोगों से…

असम के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया और जंगली सूअरों को जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।