Vande Bharat Express Accident
Vande Bharat Express Accident: मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में वंदे भारत ट्रेन एक बड़े हादसे से बच गई। बताया जा रहा है, कि ट्रेन मुरैना स्टेशन के पास वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर से टकरा गई, जिसके बाद वंदे भारत में तेज धमाका हुआ। धमाका होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, कोई जनहानि नही हुई।
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन भोपाल से निजामुद्दीन जा रही थी। वहीं, धमाके के बाद ट्रेन स्टेशन के पास 40 मिनट तक रुकी रही। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा 29 मई को सुबह करीब 10 बजे उस वक्त हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंचे तकनीकी स्टाफ ने पूरी ट्रेन की जांच शुरू की। इस वजह से ट्रेन को उसी जगह 40 मिनट खड़ा किया गया। जांच के दौरान उन्हें वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर दिखाई दिया, जिसके बाद उसे हटाकर पूरी गाड़ी की जांच की गई, तब जाकर ट्रेन को रवाना किया गया।