Andhra Pradesh News: पहले तीन बेटों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर ली आत्महत्या, घटना की वजह जानकर पुलिस की रह गई हैरान
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में एक पिता ने अपने तीन बेटों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
Andhra Pradesh News|| Image- IBC24 News File
- आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में पिता ने की 3 बेटों की हत्या।
- बेटों की हत्या के बाद पिता ने की आत्महत्या।
- पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया आर्थिक तंगी का मामला।
Andhra Pradesh News: अमरावती: आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, नंदयाल जिले के उय्यालावाड़ा गांव में एक व्यक्ति ने अपने तीन मासूम बेटों की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से इलाके हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में इस आत्मघाती कदम के पीछे गंभीर आर्थिक तंगी को मुख्य कारण माना जा रहा है।
DSP ने दी जानकारी
Andhra Pradesh News: इस मामले में जानकारी देते हुए अल्लागड्डा DSP के. प्रमोद कुमार ने बताया कि, बुधवार को यह दर्दनाक घटना हुई। मृतक व्यक्ति ने पहले अपने तीनों बच्चों की जान ली और फिर घर के अंदर ही फांसी के फंदे से झूल गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। डीएसपी प्रमोद कुमार ने कहा, “हमने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। आगे की पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर ही विस्तृत विवरण सामने आएगा।गांव में इस घटना के बाद से मातम का माहौल है।
पुलिस ने बताई वारदात की वजह
Andhra Pradesh News: पुलिस की तरफ से की जा रही जांच के शुरूआती पहलुओं में ये बात सामने आई कि, परिवार लंबे समय से वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा था. परिवार की स्थिति काफी तनावपूर्ण थी, जिससे परेशान होकर पिता ने यह चरम कदम उठाया। फिलहाल पुलिस बच्चों की मौत के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चों की हत्या किस तरह से की गई।
पत्नी ने भी की थी आत्महत्या
Andhra Pradesh News: जांच में एक और दुखद तथ्य सामने आया है कि मृतक की पत्नी ने भी इसी साल अगस्त के महीने में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। पत्नी की मृत्यु के बाद से घर की स्थिति और भी खराब हो गई थी और बच्चों की जिम्मेदारी अकेले पिता पर आ गई थी।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Bhagirathpura Water Contamination: भागीरथपुरा गंदा पानी से मौत का मामला.. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान, अब तक 14 ने गंवाई है जान..
- Free Fire Max Codes 02 January 2026: फ्री का फुल मजा! Skin और Emote सिर्फ एक क्लिक दूर, क्या आप तैयार हैं मजे के लिए?
- India International Rice Summit 2026: 9 जनवरी को राजधानी में क्या होने वाला है? 11 देशों के खरीदार और हजारों करोड़ का व्यापार… यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल्स

Facebook



