Haldwani violence: हल्द्वानी में कर्फ्यू लागू होने के बाद सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला, पुलिसकर्मियों ने की फायरिंग, आंसू गैस के गोले भी छोड़े

curfew in Haldwani: उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। हल्द्वानी में बिगड़े हालातों को देखते हुए कल शुक्रवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है।

Haldwani violence: हल्द्वानी में कर्फ्यू लागू होने के बाद सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला, पुलिसकर्मियों ने की फायरिंग, आंसू गैस के गोले भी छोड़े
Modified Date: February 8, 2024 / 10:56 pm IST
Published Date: February 8, 2024 10:55 pm IST

Curfew in Haldwani: हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार का काफी बवाल मच गया। मलिका बगीचा स्थित मदरसे व मस्जिद पर प्रशासन के बुलडोजर एक्शन के बाद अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी और आगजनी शुरू कर दी। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल बल तैनात किया गया। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। हल्द्वानी में बिगड़े हालातों को देखते हुए कल शुक्रवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। इसको लेकर प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Haldwani violence : इधर नैनीताल जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दंगाइयों के अनेक इनपुट हैं, उन सबको एकत्र किया जा रहा है। नुकसान की भरपाई उन्हीं दंगाइयों के द्वारा की जाएगी। जानकारी जुटाने के लिए दंगाइयों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे। पुलिस और प्रशासन ने धैर्य का परिचय दिया है। अवैध अतिक्रमण पर हमारा अभियान रुकने वाला नहीं है।

read more: Bilaspur Airport : बिलासपुर से दिल्ली के लिए अब भर सकेंगे उड़ान | जानिए पूरा Schedule

उपद्रव के बाद हलद्वानी शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह आदेश आज गुरुवार रात 9 बजे लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू रहेगा। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता और आईजी नीलेश भरने ने बताया कि हल्द्वानी में स्थिति को देखते हुए कई जिलों की पुलिस फोर्स बुलाई गई है। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी बुलाया गया है।

इस मामले पर सीएम धामी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रशासन वहां अवैध अतिक्रमण तोड़ने गया था। वहां कुछ असामाजिक तत्वों की पुलिस से झड़प हो गई। इसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को चोटें आई हैं। अधिक फोर्स भेजी जा रही है। शांति बनाए रखने की अपील है। कर्फ्यू लगा दिया गया। दंगा और तोड़फोड़ करने वाले और वाहन जलाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

read more: Bilaspur : छात्रा के हाथ में युवक ने चुभाया नशीला इंजेक्शन | बदसलूकी करने से किया था मना

उपद्रवियों के पथराव में कई महिला पुलिसकर्मी भी घायल हुई हैं, जिन्हें इलाक के लिए अस्पताल भेजा गया है। अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची महिला पुलिकर्मियों का वीडियो भी सामने आया है। हालात बेकाबू होते देख सीएम ने कड़े निर्देश जारी किए है। पुलिस को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी हुए हैं।

सीएम ने अधिकारियों को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। स्थिति को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी ने जिले में कर्फ्यू लगा दिया है। सीएम पुष्कर धामी ने मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस एवं इंटेलिजेंस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की गई। सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com