भरतपुर में अभ्यास के दौरान अग्निशामक सिलेंडर फटने से ‘अग्निवीर’ की मौत: पुलिस

भरतपुर में अभ्यास के दौरान अग्निशामक सिलेंडर फटने से 'अग्निवीर' की मौत: पुलिस

भरतपुर में अभ्यास के दौरान अग्निशामक सिलेंडर फटने से ‘अग्निवीर’ की मौत: पुलिस
Modified Date: October 5, 2024 / 09:05 pm IST
Published Date: October 5, 2024 9:05 pm IST

जयपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के भरतपुर में आग बुझाने के अभ्यास के दौरान अग्निशामक सिलेंडर फटने से 24 साल के एक अग्निवीर की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार को सेवर थाना क्षेत्र के गोलपुरा आर्मी एरिया में हुआ और अस्पताल में इलाज के दौरान जवान सौरभ पाल की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव परिजन को सौंप दिया गया।

 ⁠

पुलिस उपाधीक्षक अनिल जसोरिया ने बताया, ‘भरतपुर में प्रशिक्षण शिविर के दौरान मॉक ड्रिल के समय अग्निशामक सिलेंडर फट गया, जिसकी वजह से जवान घायल हो गया। कल उसकी मौत हो गई और आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।’

सौरभ पाल (24) 2023 में ‘अग्निवीर’ योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए और वे अविवाहित थे। वह उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के भखरा गांव के रहने वाले थे।

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में