केरल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने जे बी कोशी आयोग रिपोर्ट की कार्रवाई रिपोर्ट पेश की

केरल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने जे बी कोशी आयोग रिपोर्ट की कार्रवाई रिपोर्ट पेश की

केरल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने जे बी कोशी आयोग रिपोर्ट की कार्रवाई रिपोर्ट पेश की
Modified Date: January 8, 2026 / 08:48 pm IST
Published Date: January 8, 2026 8:48 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

तिरुवनंतपुरम, आठ जनवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा चुनाव से पहले ईसाई मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार द्वारा जस्टिस जे बी कोशी आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा दिया।

केरल में ईसाई अल्पसंख्यकों के शैक्षिक और आर्थिक पिछड़ेपन का अध्ययन करने तथा उनके कल्याण के लिए सिफारिशें करने के लिए इस आयोग की नियुक्ति की गई थी।

 ⁠

विजयन ने यह भी घोषणा की कि रिपोर्ट की सिफारिशों के कार्यान्वयन पर और चर्चा करने के लिए छह फरवरी को संबंधित पक्षकारों की एक बैठक आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब विधानसभा चुनाव से पहले ईसाई समुदायों तक पहुंचने के अपने प्रयासों के तहत कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने गिरजाघरों के नेताओं के साथ अपना संपर्क बढ़ा दिया है।

विजयन ने यहां प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार ने अब तक सभी संभव कदम उठाए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में सचिवों की बैठकों के माध्यम से आगे की कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आयोग की सभी 284 अनुशंसाओं और 45 उप-अनुशंसाओं की जांच कर ली है।

उन्होंने कहा कि 17 विभागों ने अनुशंसाओं को पूरी तरह से लागू कर दिया है तथा 220 अनुशंसाओं और उप-अनुशंसाओं पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में