हैदराबाद, 25 अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार की नमाज से पहले एक मस्जिद में काली पट्टियां बांटी और लोगों से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उन्हें पहनने का आग्रह किया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि ओवैसी ने खुद काली पट्टी बांधी थी और शास्त्रीपुरम की एक मस्जिद में लोगों के बीच काली पट्टियां बांटी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जुमे (शुक्रवार) की नमाज़ के लिए कृपया अपनी बांहों पर काली पट्टियां बांधें और पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा द्वारा निर्दोष भारतीयों पर किए गए आतंकी हमले की निंदा करें।’’
कश्मीर के पहलगाम के पास एक पर्यटक स्थल पर 22 अप्रैल हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2019 में हुए हमले के बाद यह घाटी में सबसे घातक हमला था।
भाषा रंजन जोहेब
जोहेब