CG Rice Warehouse Damage: OMG..! साल की शुरुआत में बड़ी सरकारी चूक, इस जिले के वेयरहाउस में 30 हजार क्विंटल चावल खराब, 18 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां गीदम स्थित वेयरहाउस में रखा करीब 30 हजार क्विंटल चावल खराब हो गया।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 11:21 AM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 11:50 AM IST

Rice Warehouse Damage/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • वेयर हाउस में 30 हजार क्विंटल चावल हुआ खराब
  • गोदाम प्रभारी की बड़ी लापरवाही आई सामने
  • 18 करोड़ से ज्यादा की लागत का है चावल

Rice Warehouse Damage: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां गीदम स्थित वेयरहाउस में रखा करीब 30 हजार क्विंटल चावल खराब हो गया। यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत संग्रहित किया गया था, जिसकी अनुमानित लागत 18 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। चावल खराब होने की खबर सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

वेयर हाउस में 30 हजार क्विंटल चावल हुआ खराब

Rice Warehouse Damage: जानकारी के मुताबिक वेयरहाउस में लंबे समय से चावल का सही रखरखाव नहीं किया गया। गोदाम के अंदर नमी, सफाई की कमी और नियमित निरीक्षण न होने के कारण चावल में इल्ली और कीड़े लग गए, वहीं तेज बदबू भी आने लगी। जब अधिकारियों ने गोदाम का निरीक्षण किया तो चावल की हालत बेहद खराब पाई गई, जिसे अब वितरण योग्य नहीं माना जा रहा है।

चावल में पड़ी इल्लियां और कीड़े, आ रही बदबू

इस पूरे मामले में वेयरहाउस प्रभारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि समय पर फ्यूमिगेशन, स्टॉक की नियमित जांच और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। चावल को कीटों से बचाने के लिए जरूरी उपाय नहीं किए गए, जिससे इतनी बड़ी मात्रा में अनाज बर्बाद हो गया।

जांच के दिए गए आदेश

Rice Warehouse Damage: प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यदि लापरवाही की पुष्टि होती है तो गोदाम प्रभारी समेत अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई और आर्थिक रिकवरी भी की जा सकती है।

 इन्हें भी पढ़ें :-