Akbaruddin Owaisi on Waqf: न शरीयत न ही हिजाब और न ही हम अपना वक्फ छोड़ने को तैयार, AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने भरी हुंकार

Akbaruddin Owaisi on Waqf: पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि वे इस कानून के जरिए हमारा मनोबल कमजोर करना चाहते हैं.

Akbaruddin Owaisi on Waqf: न शरीयत न ही हिजाब और न ही हम अपना वक्फ छोड़ने को तैयार, AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने भरी हुंकार

Akbaruddin Owaisi on Waqf, image source: ani

Modified Date: June 1, 2025 / 08:34 pm IST
Published Date: June 1, 2025 7:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओवैसी ने कहा कि मुसलमान वक्फ से जुड़े अपने अधिकारों को नहीं छोड़ेंगे
  • विरोध प्रदर्शन के तहत यहां धरना चौक पर एकत्रित हुए लोग
  • लोकतंत्र और कानून के दायरे में अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे

हैदराबाद: Akbaruddin Owaisi on Waqf, एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि मुसलमान वक्फ से जुड़े अपने अधिकारों को नहीं छोड़ेंगे और उनकी पार्टी वक्फ के लिए लड़ाई जारी रखेगी।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक और तेलंगाना विधानसभा में पार्टी के नेता ओवैसी वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के विरोध प्रदर्शन के तहत यहां धरना चौक पर एकत्रित हुए लोगों को संबोधित कर रहे थे।

READ MORE: Kangana Ranaut Statement: “माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं?” लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत

 ⁠

पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि वे इस कानून के जरिए हमारा मनोबल कमजोर करना चाहते हैं… न तो हमारा मनोबल गिरा है और न ही गिरने वाला है। न तो हम अपनी शरीयत छोड़ने को तैयार हैं, न ही हिजाब और न ही हम अपना वक्फ छोड़ने को तैयार हैं। हम लोकतंत्र और कानून के दायरे में अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि नया कानून वक्फ संपत्तियों को नष्ट करने के लिए बनाया गया है, न कि वक्फ को बचाने के लिए। उन्होंने कहा, “इस कानून को वापस लिया जाना चाहिए।”

READ MORE: चित्रकूट में जीप-ट्रक की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत, सात घायल


लेखक के बारे में