Kangana Ranaut Statement: “माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं?” लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत

माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं...Kangana Ranaut Statement: "Jail even after apology, don't make Bengal North

Kangana Ranaut Statement: “माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं?” लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत

Kangana Ranaut Statement | Image Source | IBC24

Modified Date: June 1, 2025 / 03:53 pm IST
Published Date: June 1, 2025 3:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कोलकाता पुलिस द्वारा लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी,
  • गिरफ्तारी पर कंगना रनौत ने उठाए सवाल,
  • पश्चिम बंगाल को नॉर्थ कोरिया मत बनाइए- कंगना रनौत,

दिल्ली: Kangana Ranaut Statement:  कोलकाता पुलिस द्वारा एक लॉ की छात्रा को धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने पर देशभर में बहस छिड़ गई है। इस मामले में भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गिरफ्तारी को कठोर कार्रवाई बताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोला।

Read More : Bhopal Robbery: राजधानी में मोबाइल शॉप कारोबारी से लूट! बाइक सवार बदमाशों ने डंडे से हमला कर छीना कैश से भरा बैग

Kangana Ranaut Statement:  कंगना रनौत ने कहा की कानून-व्यवस्था के नाम पर किसी को भी परेशान करना सही नहीं है। जब किसी ने अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर माफी मांग ली है और पोस्ट डिलीट कर दिया है तो उसको जेल में डाल देना उसका करियर और कैरेक्टर खराब करना बहुत ही गलत है। किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।

 ⁠

Read More : TIT College Sexual Harassment: भोपाल टीआईटी कॉलेज मामला! डायरेक्टर पर लगे अश्लीलता के आरोपों में नया मोड़, तीन छात्राओं ने आवेदन देकर कह दी ये बड़ी बात

Kangana Ranaut Statement:  कंगना रनौत ने आगे कहा मैं बंगाल सरकार से अपील करती हूं कि भारत को नॉर्थ कोरिया मत बनाइए। यहां हर नागरिक के संवैधानिक अधिकार हैं। आज के युवा सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी भाषा का प्रयोग कर देते हैं लेकिन उसकी सजा इतनी कठोर नहीं होनी चाहिए।

Read More : Bhopal News: मिस्टर एंड मिस कॉन्टेस्ट के दौरान हंगामा! बजरंग दल ने मचाया बवाल, पुलिस ने बीच में रोका शो

Kangana Ranaut Statement:  बता दें की पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित गार्डनरीच थाने में पुणे की लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनौली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कथित रूप से एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। शर्मिष्ठा ने विवाद बढ़ने पर सोशल मीडिया पर माफी मांगी और संबंधित पोस्ट को डिलीट कर दिया था। इसके बावजूद, कोलकाता कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर कोलकाता पुलिस की टीम ने उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखा गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।