Air hostess Naganthoi Sharma: महज 21 साल की थी एयर होस्टेस नागनथोई शर्मा.. परिवार को उम्मीद ‘बेटी बच जाएगी ज़िंदा’.. रुला देगी ये दर्दनाक कहानी…
अहमदाबाद में गुरूवार को हुए विमान हादसे के बाद पीएम मोदी ने शोक जताया था। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है।

Air hostess Naganthoi Sharma died in plane crash || Image- kanchan modi file
- अहमदाबाद विमान हादसे में 250 से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई गई है।
- एयर होस्टेस नागनथोई शर्मा की दुखद मौत, परिवार को अब भी पुष्टि का इंतजार।
- पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात की समीक्षा और घायलों से मुलाकात करेंगे।
Air hostess Naganthoi Sharma died in plane crash: अहमदाबाद: गुरुवार को सामने आये भीषण विमान हादसे में अब तक करीब 250 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जाहिर की जा चुकी है। इनमें 240 वे लोग है जो विमान में सवार थे जबकि बड़े पैमाने पर आम लोगों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है। मृतकों में संभवतः क्रू मेंबर और एयर होस्टेस रहे मणिपुर की नागनथोई शर्मा भी शामिल है। नागनथोई शर्मा घर की अकेली कमाने वाली बेटी थी, उसने संघर्षो के साथ अपने सपनो को पूरा किया था। नागनथोई शर्मा के परिजनों से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बातचीत की है।
Ahmedabad Air Crash News Live Updates Today
‘बेटी की वापसी की उम्मीद’
नगंथोई शर्मा कोंगब्राइलातपम की चचेरी बहन खेंजिता कोंग्राइलातपम ने बताया कि, “हम बहुत दुखी हैं, लेकिन हमारे पास कोई पुष्टि नहीं है। इसलिए, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ठीक और जीवित है। हमने एयर इंडिया और यहां तक कि अस्पताल के ट्रॉमा कैजुअल्टी से भी संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन वे कह रहे हैं कि वे रात 11 बजे के बाद मरीज और बचे लोगों की सूची जारी करेंगे। इसलिए, हमारे पास अभी कोई अपडेट या पुष्टि नहीं है। वह अप्रैल 2023 के आसपास शामिल हुई थी। जब वह शामिल हुई थी तब वह बहुत छोटी थी। मुझे लगता है कि वह अभी सिर्फ 21 साल की है।”
#WATCH | Thoubal, Manipur: Nganthoi Sharma Kongbrailatpam’s cousin, Khenjita Kongrailatpam, cousin sister of Nganthoi says, “We are devastated but we don’t have any confirmation. So, we are hoping that she is well and alive. We tried to reach Air India and even the Trauma… pic.twitter.com/rv54bE5DqE
— ANI (@ANI) June 12, 2025
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एयर इंडिया की क्रू मेंबर 22 वर्षीय नंगथोई शर्मा की भी दुखद मौत हो गई। एयर हॉस्टेस बनना उनका एक सपना था।
चचेरे भाई ने बताया कि उड़ान से पहले बहन ने आखिरी मैसेज भेजा था। इसमें लिखा था– “मैं लंदन जा रही हूं”@madanjournalist
Old Video 👇 pic.twitter.com/Sy9tsRHQpa
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 12, 2025
प्रधानमंत्री जायेंगे अहमदाबाद
Air hostess Naganthoi Sharma died in plane crash: इस हादसे के तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू अहमदाबाद पहुंचे थे और घटनास्थल का निरक्षण किया। वहीं देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी घटनास्थल का दौरा करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को अहमदाबाद दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 8:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचेंगे और विमान हादसे के बाद के हालातों का जायजा लेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी राहत कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी हादसे में घायल लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर जताई संवेदना
Air hostess Naganthoi Sharma died in plane crash: आपको बता दें कि, अहमदाबाद में गुरूवार को हुए विमान हादसे के बाद पीएम मोदी ने शोक जताया था। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।”