एयर इंडिया विमान दुर्घटना: महबूबा मुफ्ती ने गहरा दुख व्यक्त किया, जांच की मांग की
एयर इंडिया विमान दुर्घटना: महबूबा मुफ्ती ने गहरा दुख व्यक्त किया, जांच की मांग की
जम्मू, 12 जून (भाषा) ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर बृहस्पतिवार को गहरा दुख व्यक्त किया और जिम्मेदारी तय करने के लिए घटना की गहन जांच किए जाने की मांग की।
मुफ्ती ने उधमपुर जिले के पटनीटॉप पर्यटन स्थल में एक दिवसीय पार्टी सम्मेलन को संबोधित करने के बाद ये टिप्पणियां कीं।
पीडीपी प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अहमदाबाद में आज हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि सरकार उचित जांच करेगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी। जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है, उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।’’
लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सरकारी अस्पताल और बी जे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
भाषा सिम्मी माधव
माधव

Facebook



