एअर इंडियाः पायलट की थकान दूर करने में मदद करेगा 'टूल' |

एअर इंडियाः पायलट की थकान दूर करने में मदद करेगा ‘टूल’

एअर इंडियाः पायलट की थकान दूर करने में मदद करेगा 'टूल'

:   Modified Date:  September 15, 2023 / 08:43 PM IST, Published Date : September 15, 2023/8:43 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) एअर इंडिया ने अपनी ‘रोस्टर’ प्रणाली में एक ऐसे ‘टूल’ की शुरुआत की है जो पायलट के बीच थकान को कम करने में मदद करेगा और साथ ही रोस्टर में स्थायित्व सुनिश्चित करने और व्यवधानों को कम करने के वास्ते विभिन्न पहल करेगा।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया द्वारा ये कदम ऐसे समय में उठाये गये हैं जब बढ़ते हवाई यातायात और उड़ानों के बीच पायलट के बीच थकान और इस मुद्दे से निपटने के तरीकों के बारे में कुछ हलकों में चिंताएं बढ़ रही हैं।

एअर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को अपने साप्ताहिक संदेश में कहा कि एयरलाइन ने कई नई पहल शुरू की हैं, जिनका उद्देश्य मुद्रित रोस्टर में स्थायित्व बढ़ाना, व्यवधानों को कम करना और कुशल संचार चैनल स्थापित करना है।

एयरलाइन के संचालन के सभी पहलुओं में पेश किए जा रहे सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में उल्लेख करते हुए, विल्सन ने कहा, ‘‘हमने कुछ सप्ताह पहले कोरुसन की शुरुआत की थी, जिसके बाद ‘बोइंग अलर्टनेस मॉडल (बीएएम) 3’, हमारे जेप्पेसेन रोस्टरिंग प्रणाली में थकान को कम करने वाला उपकरण था।’’

कोरुसन एक सुरक्षा डेटा सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है।

एअर इंडिया के पास लगभग 2,100 पायलट हैं।

इसके अलावा, एअर इंडिया दो नए डिजिटल टूल – पायलट सेक्टर रिपोर्ट (पीएसआर) ऐप और डॉक्यूनेट की शुरुआत कर रही है।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers