एयर मार्शल अरोड़ा ने ‘एयर ऑफिसर-इन-चार्ज रखरखाव’ का पदभार संभाला

एयर मार्शल अरोड़ा ने ‘एयर ऑफिसर-इन-चार्ज रखरखाव’ का पदभार संभाला

एयर मार्शल अरोड़ा ने ‘एयर ऑफिसर-इन-चार्ज रखरखाव’ का पदभार संभाला
Modified Date: November 1, 2024 / 10:01 pm IST
Published Date: November 1, 2024 10:01 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) एयर मार्शल अजय कुमार अरोड़ा ने शुक्रवार को वायुसेना के ‘एयर ऑफिसर-इन-चार्ज रखरखाव’ का पदभार संभाल लिया।

अरोड़ा ने 35 साल से अधिक के अपने शानदार करियर में प्रमुख कमान और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है।

यहां वायुसेना मुख्यालय (वायु भवन) में कार्यभार संभालने के बाद एयर मार्शल ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों के सम्मान में राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 ⁠

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एयर मार्शल अरोड़ा अगस्त 1986 में भारतीय वायुसेना की वैमानिकी अभियांत्रिकी शाखा से जुड़े थे।

वह वायुसेना तकनीकी कॉलेज, अमेरिका स्थित एयर कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, और सिकंदराबाद स्थित रक्षा प्रबंधन कॉलेज से स्नातक हैं। वह आईआईटी-खड़गपुर के पूर्व छात्र भी हैं और उनके पास पुणे विश्वविद्यालय से प्रबंधन में डॉक्टरेट की उपाधि है।

उन्होंने अपने 38 साल के शानदार करियर में प्रमुख कमान और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है। ‘एयर ऑफिसर-इन-चार्ज रखरखाव’ का पदभार संभालने से पहले वह महानिदेशक (विमान) थे।

बयान में कहा गया कि अधिकारी को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए 2018 में विशिष्ट सेवा पदक और 2024 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।

भाषा नेत्रपाल संतोष

संतोष


लेखक के बारे में