एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने वायुसेना उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने वायुसेना उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने वायुसेना उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला
Modified Date: May 2, 2025 / 05:17 pm IST
Published Date: May 2, 2025 5:17 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने शुक्रवार को वायुसेना के नए उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला।

उन्होंने एयर मार्शल एस पी धारकर का स्थान लिया, जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए थे।

वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, एयर मार्शल तिवारी गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में कार्यरत थे।

 ⁠

एयर मार्शल तिवारी को वायु मुख्यालय – वायु भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने जून 1986 में ‘फाइटर स्ट्रीम’ में कमीशन हासिल किया था। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र तिवारी ने राष्ट्रपति स्वर्ण पदक हासिल किया था।

रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि एयर मार्शल तिवारी ने विभिन्न प्रकार के विमान उड़ाए हैं और वह एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक होने के साथ-साथ एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट भी हैं।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में