एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने भारतीय वायुसेना प्रशिक्षण कमान का नेतृत्व संभाला
एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने भारतीय वायुसेना प्रशिक्षण कमान का नेतृत्व संभाला
बेंगलुरु, एक मई (भाषा) एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को भारतीय वायु सेना की प्रशिक्षण कमान के प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
रक्षा जनसंपर्क कार्यालय ने यहां ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि कार्यभार संभालने के बाद एयर मार्शल सिंह ने मुख्यालय प्रशिक्षण कमान में औपचारिक सलामी गारद का निरीक्षण किया और वहां युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
एयर मार्शल सिंह ने जून 1987 में कमीशन प्राप्त किया था और उन्हें करीब 4,500 घंटों से अधिक समय तक विमान उड़ाने का अनुभव है। उन्होंने लड़ाकू स्क्वाड्रन, रडार स्टेशन, एक प्रमुख युद्धक ठिकाने की कमान संभाली है और जम्मू-कश्मीर में एयर ऑफिसर कमांडिंग भी रहे हैं।
उन्होंने सहायक वायुसेनाध्यक्ष ऑपरेशन (आक्रमण), सहायक वायुसेनाध्यक्ष ऑपरेशन (रणनीति) और सीनियर एयर स्टाफ आफिसर, पूर्वी वायु कमान जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
एयर मार्शल सिंह इससे पहले वायु सेना मुख्यालय में डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर तैनात थे।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश

Facebook



