दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 पर पहुंचा

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 पर पहुंचा

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 पर पहुंचा
Modified Date: November 26, 2024 / 11:19 pm IST
Published Date: November 26, 2024 11:19 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हवा के रुख में बदलाव के कारण अगले 24 घंटे में यह ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच सकती है।

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में से किसी में भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज नहीं की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 343 दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिन यह 349 था।

 ⁠

‘ स्काईमेट वेदर सर्विसेज’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है और हवा के रुख के कारण यह फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है।

स्काईमेट वेदर सर्विसेज के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता खराब हो सकती है।

भाषा योगेश संतोष

संतोष


लेखक के बारे में