अजय कुमार भल्ला 25 अगस्त को नगालैंड के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे
अजय कुमार भल्ला 25 अगस्त को नगालैंड के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे
कोहिमा, 22 अगस्त (भाषा) अजय कुमार भल्ला सोमवार को नगालैंड के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को चेन्नई के एक अस्पताल में ला गणेशन के निधन के बाद मणिपुर के राज्यपाल भल्ला को नगालैंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एक आधिकारिक निमंत्रण के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को कोहिमा स्थित राजभवन में होगा।
मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने नगालैंड की जनता की ओर से भल्ला का स्वागत करते हुए कहा कि उनका (भल्ला का) विशाल प्रशासनिक अनुभव राज्य में ‘शांति, सद्भाव और प्रगति को बढ़ावा देने में अमूल्य’ साबित होगा।
नगालैंड सरकार ने दिवंगत गणेशन के सम्मान में सात दिवसीय शोक घोषित किया था जो शुक्रवार को समाप्त हो गया।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के वरिष्ठ नेता गणेशन ने 2021 से 2025 के बीच मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नगालैंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था।
गणेश को 12 फरवरी, 2023 को नगालैंड का 21वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्होंने उसी वर्ष 20 फरवरी को पदभार ग्रहण किया था।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



