विमान हादसे में अजित पवार की मौत: केरल विधानसभा में मौन रहकर शोक जताया गया
विमान हादसे में अजित पवार की मौत: केरल विधानसभा में मौन रहकर शोक जताया गया
तिरुवनंतपुरम, 28 जनवरी (भाषा) पुणे में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन पर बुधवार को शोक जताते हुए केरल विधानसभा ने कुछ पल का मौन रखा।
इस हादसे में पवार के अलावा विमान में सवार पांच अन्य लोगों की भी मृत्यु हो गई।
प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ए.एन. शमशीर ने सदन को पवार के निधन की जानकारी दी और सदस्यों से कुछ समय के लिए मौन रखने का अनुरोध किया।
अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता (राकांपा) नेता अजित पवार (66) और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान पुणे जिले के बारामती इलाके में उतर रहा था।
भाषा खारी सुरभि
सुरभि


Facebook


