विमान दुर्घटना में अजित पवार की मौत की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच हो: ममता बनर्जी

विमान दुर्घटना में अजित पवार की मौत की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच हो: ममता बनर्जी

विमान दुर्घटना में अजित पवार की मौत की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच हो: ममता बनर्जी
Modified Date: January 28, 2026 / 02:23 pm IST
Published Date: January 28, 2026 2:23 pm IST

कोलकाता, 28 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विमान दुर्घटना में अजित पवार की मौत की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की और आरोप लगाया कि ‘‘अन्य सभी एजेंसियां’’ ‘‘पूरी तरह से मिलीभगत’’ कर चुकी हैं।

बनर्जी ने कहा कि मौजूदा तंत्रों के माध्यम से सच्चाई सामने नहीं आएगी, केवल उच्चतम न्यायालय की देखरेख में की गई जांच ही विश्वसनीय होगी।

सिंगूर के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें सिर्फ उच्चतम न्यायालय पर भरोसा है। बाकी सभी एजेंसियां ​​पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी हैं।’’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पवार (66) और चार अन्य लोगों की बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती के पास विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

भाषा

सुरभि संतोष

संतोष


लेखक के बारे में